Showing posts with label #Himachal. Show all posts
Showing posts with label #Himachal. Show all posts

Friday, September 4

10 सितम्बर से खुलेंगे मंदिर, क्वारन्टीन अवधि 10 दिन

शिमला ,04 सितम्बर (3आईन्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश सरकार ने 10 सिंतबर से राज्य में बड़े मंदिरों और धार्मिक स्थलों को खोलने का भी निर्णय लिया है।
         मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आज यहां हुयी मंत्रिमंडल की बैठक में निर्णय लिया गया कि 15 सिंतबर तक राज्य में आने वाले लोगों का पंजीकरण जारी रहेगा।इसके साथ क्वारन्टीन अवधि को 10 दिन करने का भी निर्णय लिया । जिला प्रशासन अपने सम्बन्धित क्षेत्रों में लोगों द्वारा मास्क तथा सामाजिक दूरी की अनुपालना सख्ती से सुनिश्चित करेंगे।
      बैठक में गरीबी रेखा से ऊपर के आय करदाता उपभोक्ताओं को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत गेंहू का आटा और चावल पूर्व निर्धारित एपीएल दरों पर देने और दालें, खाद्य तेल, नमक और चीनी बिना अनुदान के वास्तविक दरों पर देने का निर्णय लिया।बैठक में आवासीय एवं शहरी मामले मंत्रालय भारत सरकार और राज्य सरकार के बीच वहन योग्य किराये के आवासीय परिसर योजना से सम्बन्धित समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित करने का आग्रह करने का निर्णय लिया।