Showing posts with label ठाकुर ने कैप्टन विक्रम बत्रा के जन्म दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की. Show all posts
Showing posts with label ठाकुर ने कैप्टन विक्रम बत्रा के जन्म दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की. Show all posts

Wednesday, September 9

ठाकुर ने कैप्टन विक्रम बत्रा के जन्म दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की

 शिमला,09 सितम्बर(3आईन्यूज़ ) मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज कारगिल युद्ध के वीर योद्धा कैप्टन विक्रम बत्रा के जन्म दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रदेश के इस वीर सपूत ने कारगिल युद्ध के दौरान वर्ष 1999 में देश की सरहदों की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी।
श्री ठाकुर ने कहा कि देश उनके बलिदान की भावना और राष्ट्र की अखण्डता के लिए उनके समर्पण पर हमेशा ऋणी रहेगा। उन्होंने कहा कि कैप्टन विक्रम बत्रा ने सदैव अदम्य साहस का परिचय देते हुए प्वाइंट 4875 चोटी पर कब्जा करने में सफलता पाई। उन्हें मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया, जो बहादुरी के लिए भारत का सर्वोच्च एवं प्रतिष्ठित सम्मान है।
.