शिमला , 21 सितम्बर (3आईन्यूज़) हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने प्रोफेसर डाॅ. प्रदीप बंसल (60)के निधन पर शोक व्यक्त किया है ।
श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल काॅलेज नेरचैक (मंडी )के प्रोफेसर डाॅ. प्रदीप बंसल की रविवार चंडीगढ़ के एक निजी अस्पताल में मौत हो गयी । मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश ने एक कोरोना योद्धा को खोया है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोकग्रस्त परिवार को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की।