Showing posts with label अब तक 94 मरीज़ों की मौत. Show all posts
Showing posts with label अब तक 94 मरीज़ों की मौत. Show all posts

Thursday, September 17

हिमाचल में कोरोना के 4143 मामले सक्रिय,अब तक 94 मरीज़ों की मौत

शिमला ,17 सितंबर(3आईन्यूज़ ) हिमाचल  प्रदेश में आज दोपहर तक कोरोना से संक्रमित 91 नए मामले आये है ,और 89 मरीज़ ठीक हुए हैं। सिरमौर से सर्वाधिक 59,नए मामले आये और  5मरीज़ ठीक हुए , काँगड़ा से 27 नए मामले आये , 49 मरीज़ ठीक हुए ,मंडी से 4 नए ,कुल्लू से एक नया मामला और ऊना में 35 मरीज़ ठीक हुए हैं ।


 प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के दोपहर बुलेटिन के अनुसार राज में अब कोरोना के 4143 मामले सक्रिय हैं ।  सक्रिय मामलों में सोलन में सर्वाधिक 969,काँगड़ा 690, मंडी 640 ,ऊना 390 , सिरमौर 410,शिमला 372 , बिलासपुर 196 , चम्बा 141, हमीरपुर 126 ,कुल्लू में 118 , किन्नौर 36और लाहुल -स्पीति में 55 शामिल हैं ।  प्रदेश में अब तक इस महामारी काँगड़ा में 20,शिमला 16 , सोलन 18 ,मंडी में 12 , ऊना 9 ,सिरमौर 6 ,हमीरपुर -चम्बा 5 -5 , और कुल्लू  में 2 और बिलासपुर में एक  संक्रमित की मौत हुयी है ।
प्रदेश में 10886 कोरोना संक्रमित पाए गए ,जिसमें से 6620 ठीक हुए हैं और 94 लोगों की इस महामारी से मौत हुयी
है ।