शिमला ,17 सितंबर(3आईन्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश में आज दोपहर तक कोरोना से संक्रमित 91 नए मामले आये है ,और 89 मरीज़ ठीक हुए हैं। सिरमौर से सर्वाधिक 59,नए मामले आये और 5मरीज़ ठीक हुए , काँगड़ा से 27 नए मामले आये , 49 मरीज़ ठीक हुए ,मंडी से 4 नए ,कुल्लू से एक नया मामला और ऊना में 35 मरीज़ ठीक हुए हैं ।
प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के दोपहर बुलेटिन के अनुसार राज में अब कोरोना के 4143 मामले सक्रिय हैं । सक्रिय मामलों में सोलन में सर्वाधिक 969,काँगड़ा 690, मंडी 640 ,ऊना 390 , सिरमौर 410,शिमला 372 , बिलासपुर 196 , चम्बा 141, हमीरपुर 126 ,कुल्लू में 118 , किन्नौर 36और लाहुल -स्पीति में 55 शामिल हैं । प्रदेश में अब तक इस महामारी काँगड़ा में 20,शिमला 16 , सोलन 18 ,मंडी में 12 , ऊना 9 ,सिरमौर 6 ,हमीरपुर -चम्बा 5 -5 , और कुल्लू में 2 और बिलासपुर में एक संक्रमित की मौत हुयी है ।
प्रदेश में 10886 कोरोना संक्रमित पाए गए ,जिसमें से 6620 ठीक हुए हैं और 94 लोगों की इस महामारी से मौत हुयी
है ।
No comments:
Post a Comment