Showing posts with label मंगलवार से होंगे रेपिड एंटीजन टेस्ट. Show all posts
Showing posts with label मंगलवार से होंगे रेपिड एंटीजन टेस्ट. Show all posts

Monday, September 14

मंगलवार से होंगे रेपिड एंटीजन टेस्ट, 30 मिनट में आएगी रिपोर्ट


ऊना,14 सितंबर (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के ऊना के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर रमण कुमार शर्मा ने कहा है कि कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट अब आधे घंटे में प्राप्त हो सकेगी क्योंकि रेपिड एंटीजन टेस्ट यानी रैट की सुविधा मंगलवार से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के साथ-साथ जिला के सभी उपमंडलों के अस्पतालों में शुरू हो जाएगी। 
 डा. शर्मा ने कल यहाँ बताया कि  रेपिड एंटीजन टेस्ट किट से कोरोना संक्रमितों का जल्द पता लगाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि सोमवार को सभी अस्पतालों से दो-दो कर्मचारियों को बुलाकर रेपिड एंटीजन टेस्ट करने की ट्रेनिंग क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में दी जाएगी। सबसे पहले फ्लू जैसे लक्षण वाले मरीजों के रैपिड एंटीजन टेस्ट किए जाएंगे ताकि कोरोना संक्रमितों की पहचान करने में मदद मिल सके। अगर लक्षण वाले मरीज की रिपोर्ट सकारात्मक आती है तो रिपोर्ट को पॉजीटिव ही माना जाएगा, लेकिन अगर ऐसे किसी मरीज की रैट रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो उसका सैंपल दोबारा लेकर टेस्टिंग के लिए पालमपुर भेजा जाएगा। अगर किसी बिना लक्षणों वाले व्यक्ति की रैट रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो उसे नकारात्मक ही माना जाएगा। 
   उन्होंने कहा कि रैपिड एंटीजन टेस्ट किट के आने के बाद अब कोविड 19 के सैम्पलों की रफ्तार तेज हो जाएगी, साथ ही रैंडम सैम्पलिंग करके कोरोना संक्रमण का पता लगाकर इसे रोकने को लेकर कदम उठाए जाएंगे।