चंडीगढ़ ,16सितम्बर (3आईन्यूज़ ) केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में आज कोरोना से संक्रमित 366नए मामले आने के साथ सक्रिय मामले 3171 हो गए हैं ।
चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश में अब तक 56490नमूनों की जाँच की गयी है जिसमें से 47205की रिपोर्ट नकारात्मक आई और 8958 कोरोना संक्रमित पाए गए ,जिसमें से 5683 ठीक हुए ,327 सेम्पल रिजेक्ट हुए और 181 की रिपोर्ट आना बाकी है जबकि 101लोगों की मौत हो चुकी है । प्रदेश में 31176 लोगों को घर संगरोध किया गया जिसमें से 24866 ने निर्धारित अवधि पूरी कर ली है ।