Showing posts with label निर्वाचन प्रक्रिया में सराहनीय सेवाएं देने वाले शिक्षक पुरस्कृत. Show all posts
Showing posts with label निर्वाचन प्रक्रिया में सराहनीय सेवाएं देने वाले शिक्षक पुरस्कृत. Show all posts

Wednesday, September 9

निर्वाचन प्रक्रिया में सराहनीय सेवाएं देने वाले शिक्षक पुरस्कृत

हमीरपुर 09 सितंबर(3आईन्यूज)  जिला में निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान उच्च कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करने एवं सराहनीय सेवाएं प्रदान करने वाले 6 शिक्षकों को निर्वाचन विभाग ने विशेष पुरस्कारों के लिए चयनित किया है।
     उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हरिकेश मीणा ने बुधवार को इन शिक्षकों को निर्वाचन विभाग की ओर से ये पुरस्कार प्रदान किए।
  पुरस्कार प्राप्त करने वाले शिक्षकों में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) नादौन के प्रधानाचार्य विजय कुमार, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बटराण के प्रधानाचार्य कुलदीप कुमार, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बगवाड़ा के लेक्चरर जोगिंद्र सिंह, राजकीय प्राथमिक पाठशाला बोहणी के केंद्रीय मुख्य शिक्षक बाबू राम, राजकीय प्राथमिक पाठशाला क्वांट के मुख्य शिक्षक लेखराज और राजकीय प्राथमिक पाठशाला कमलाह के शिक्षक उत्तम सिंह शामिल हैं।
  इस अवसर पर सभी शिक्षकों को बधाई देते हुए मीणा ने कहा कि विभिन्न मतदान केंद्रों में प्रीजाइडिंग ऑफिसर या पोलिंग ऑफिसर के रूप में नियुक्ति के दौरान इन्होंने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है।