Showing posts with label हमीरपुर में 3 लोग निकले कोरोना संक्रमित. Show all posts
Showing posts with label हमीरपुर में 3 लोग निकले कोरोना संक्रमित. Show all posts

Wednesday, September 16

हमीरपुर में 3 लोग निकले कोरोना संक्रमित, 6 लोगों ने जीती कोरोना से जंग

हमीरपुर 16 सितंबर(3आईन्यूज़)हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला में कल तीन लोग कोरोना सकरात्मक पाए गए जबकि 6 ने कोक्रोना से जंग जीत ली है ।


  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि नए कोरोना मामलों में धनेटा के गांव भादरूं का एक  बच्चा (6 ) एक महिला (30 ) तथा  गलोड़ के गांव हटली का  व्यक्ति (68 )शामिल है। ये तीनों लोग पहले ही गृह संगरोध में रखे गए थेऔर अब  इन्हें एनआईटी परिसर में स्थापित कोविड देखभाल केंद्र में शिफ्ट कर दिया गया है।

   डॉ. सोनी ने बताया कि स्वस्थ लोगों में बड़सर के गांव समताना की महिला(60 ), रोपड़ी के गांव अंबोटा की महिला (61 ) जाहू के गांव सुलगवान का किशोर (19 ), गांव बजरोल की महिला (70 ), गांव बड़सर का व्यक्ति (58) और सुजानपुर के वार्ड - 5 डोली की  महिला (46 )  शामिल है।