Showing posts with label चंडीगढ़ में कोरोना के 347 नए मामले. Show all posts
Showing posts with label चंडीगढ़ में कोरोना के 347 नए मामले. Show all posts

Tuesday, September 15

चंडीगढ़ में कोरोना के 347 नए मामले , कुल 2994 सक्रिय

चंडीगढ़ ,15 सितम्बर (3आईन्यूज़ ) केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में आज कोरोना से संक्रमित 347 नए मामले आने के साथ सक्रिय मामले 2994  हो गए हैं । चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश में अब तक 54371 नमूनों की जाँच की गयी है जिसमें से 45464 की रिपोर्ट नकारात्मक आई और  8592  कोरोना संक्रमित पाए गए ,जिसमें से 5502  ठीक हुए ,315 सेम्पल रिजेक्ट हुए और 159  की रिपोर्ट आना बाकी है जबकि 96  लोगों की मौत हो चुकी है ।  प्रदेश में 30759  लोगों को घर संगरोध किया गया जिसमें से 24629  ने निर्धारित अवधि पूरी कर ली है ।