Showing posts with label ऊना में 11 कंटेनमेंट जोन हुए हॉटस्पॉट सूची से बाहर. Show all posts
Showing posts with label ऊना में 11 कंटेनमेंट जोन हुए हॉटस्पॉट सूची से बाहर. Show all posts

Monday, September 14

ऊना में 11 कंटेनमेंट जोन हुए हॉटस्पॉट सूची से बाहर


ऊना, 14 सितंबर(3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के ऊना 
जिला के 11 कंटेनमेंट जोन हॉटस्पॉट सूची से बाहर हो गए हैं। 
उपायुक्त संदीप कुमार ने कल यहां जानकारी देते हुए बताया कि लोअर अरनियाला के वार्ड 5 में दर्शन सैणी के घर से कुशल कुमार के घर तक, बाथू के वार्ड  9 में सोहन लाल के घर से राज के घर तक के क्षेत्र, बाथड़ी के वार्ड  4 में दिनेश कुमार जनरल स्टोर से कमला के घर तक के क्षेत्र, रक्कड़ कॉलोनी स्थित शिवा कॉपरेटिव हाउसिंग बोर्ड सोसायटी में राज कुमारी के घर को, भद्रकाली के वार्ड 5 में ब्रह्मपुर-भद्रकाली संपर्क मार्ग और अशोक कुमार की दुकान के मध्य पड़ते क्षेत्र को, बहडाला के वार्ड 11 में भाग सिंह के घर से जसमेर सिंह के घर तक के क्षेत्र, मलाहत के वार्ड 7 में महिन्द्र सिंह के घर से अतुल के घर तक के क्षेत्र, कोटला कलां के वार्ड 5 में अनीता देवी के घर को, मलाहत के वार्ड 1 में समर सिंह के घर से संजीत कुमार के घर तक के क्षेत्र, अप्पर अरनियाला के वार्ड 1 में पवन जगोता के घर से लक्की के घर तक के क्षेत्र और टक्का के वार्ड  6 व 7 में पड़ते राज कुमार के घर से राज कुमारी के घर तक के क्षेत्र को जिला ऊना की हॉटस्पॉट क्षेत्रों की सूची से बाहर करने के आदेश भी दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अब यहां 14 सितंबर से कर्फ्र्यू में ढील दी जाएगी। उन्होंने बताया कि एक्टिव केस फाइंडिंग की प्रक्रिया 28 दिनों की अवधि तक जारी रहेगी और सभी को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी दिशानिर्देशों जैसे निर्धारित सामाजिक दूरी, मास्क का प्रयोग, नियमित अंतराल पर हाथों को धोना, सेनिटाइजर का प्रयोग करना इत्यादि की अनुपालना पूर्व की भांति सुनिश्चित करते रहना होगा।