Showing posts with label हमीरपुर में मत्स्य पालकों लिए एक करोड़ 76 लाख रुपए की कार्ययोजना तैयार. Show all posts
Showing posts with label हमीरपुर में मत्स्य पालकों लिए एक करोड़ 76 लाख रुपए की कार्ययोजना तैयार. Show all posts

Monday, September 14

हमीरपुर में मत्स्य पालकों लिए एक करोड़ 76 लाख रुपए की कार्ययोजना तैयार

हमीरपुर, 14 सितंबर(3आईन्यूज़ )  प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय समिति की प्रथम बैठक आज यहां उपायुक्त एवं समिति के अध्यक्ष हरिकेश मीणा की अध्यक्षता में आयोजत की गई, जिसमें समिति के प्रारूप, कार्यों एवं वार्षिक कार्य योजना पर चर्चा की गई।
श्री मीणा ने कहा कि मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना शुरू की गई है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह योजना वातावरण के अनुकूल, व्यवहार्य तथा जिला में मत्स्य पालन की संभावनाओं को विस्तृत स्वरूप प्रदान करने में उपयोगी सिद्ध होगी। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक लोगों को इस योजना से जोड़ने के लिए प्रभावी कदम उठाएं।
    बैठक में कहा गया कि इस योजना के माध्यम से मत्स्य उत्पादन एवं पैदावार को बढ़ावा दिया जा रहा है। योजना आगामी पांच वर्षों तक लागू रहेगी और इसके माध्यम से मत्स्य पालकों की आय दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया है। हमीरपुर जिला में इस योजना के अंतर्गत वर्ष 2020-21 के लिए लगभग एक करोड़ 76 लाख रुपए की कार्य योजना तैयार की गई है। इसमें दो हैक्टेयर से अधिक भूमि को मत्स्य तालाब निर्माण के अंतर्गत लाने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें एक इकाई की लागत लगभग 12 लाख रुपए आंकी गई है जबकि इस वर्ष इस घटक में परियोजना लागत 27 लाख 28 हजार रुपए रखी गई है। इस योजना में सामान्य वर्ग के लाभार्थियों को 40 प्रतिशत जबकि अनुसूचित जाति, जनजाति एवं महिला वर्ग से आने वाले लाभार्थियों को 60 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान किया गया है। शेष राशि लाभार्थी स्वयं वहन करेगा।
    योजना के अंतर्गत फिश कियोस्क स्थापित करने, आईस बॉक्स के साथ मोटर साइकिल व तिपहिया वाहन, लघु फिश फीड मिल, आईस प्लांट, इंसुलेटिड व्हीकल, स्वच्छ जल में फिनफिश हैचरी, रीयरिंग तालाब तथा बायोफ्लॉक तालाब के निर्माण का भी प्रावधान रखा गया है।