
Showing posts with label सक्रिय मामले हुए 2288. Show all posts
Showing posts with label सक्रिय मामले हुए 2288. Show all posts
Wednesday, September 9
हिमाचल में 12 नए कोरोना मामले, सक्रिय मामले हुए 2288
शिमला ,09 सितम्बर ,हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना की जांच के लिए 2507 नमूनों में से 333 की रिपोर्ट नकारात्मक आई है 12 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए, जिसमें सिरमौर से 11, मंडी से 5, कांगडा से 3 और चंबा से 2 शामिल है , जबकि 2153 की रिपोर्ट आना बाकी है ।
प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब यहाँ कोरोना के 2288 मामले सक्रिय है । बिलासपुर में अब तक 425 कोरोना संक्रमित पाए गए जिसमें से 272 ठीक हुए और {153} सक्रिय मामले हैं। इसी प्रकार चम्बा में 543 संक्रमित पाए गए 383 ठीक हुए [5] लोगों की मौत हुए और {153} सक्रिय है। हमीरपुर में 680 संक्रमित पाए गए 495 ठीक हुए [5]मरे {180} सक्रिय , काँगड़ा में 1162 मामले आये 743 ठीक हुए [10]मरे और {409} सक्रिय , किन्नौर में 103 मामले आये 70ठीक हुए {33} मामले सक्रिय हैं । कुल्लू में 364 मामले आये 253 ठीक हुए और {111} सक्रिय , लाहुल स्पीति में 19 मामले आये 7 ठीक हुए {12} सक्रिय , मंडी में 549 मामले आये 382 ठीक हुए [8]मरे और {159} सक्रिय , शिमला में 444 मामले आये 281 ठीक हुए [7] मरे और {151}सक्रिय , सिरमौर में 1063 मामले आये 833 ठीक हुए [3]मरे {227}सक्रिय , सोलन में 1769 मामले आये 1273 ठीक हुए [14]मरे {476} सक्रिय , और ऊना में 637 मामले आये 408 मरीज़ ठीक हुए [5]लोगों की मौत हुए और {224} मामले सक्रिय हैं ।

Subscribe to:
Posts (Atom)