कांगड़ा, 16 सितम्बर(3आईन्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में आज सायर का त्यौहार मनाया जा रहा है ।
ज्ञातव्य है कि आज के दिन नयी फसल गेहूं ,मक्का तैयार हो जाती है , जिसकेे लिए किसान इसके लिए देवताओं का धन्यवाद करते हुए इस पर्व को मनाते हैं । सैर के दिन वर्षा के मौसम की विदाई होती है। पूजा के साथ घर में पारम्परिक पकवान पतरोड़े, पकोड़ू, मीठी रोटी ,पूरी बनते हैं। पूजा के बाद पकवान आस-पड़ोस और रिश्तेदारों में बांटे जाते हैं। अगले दिन धान के खेतों में खट्टे, गलगल फेंके जाते हैं और अगली अच्छी फसल की कामना की जाती है।जहाँ आजकल नई पीड़ी इन त्योहारों से अनजान है, वही काँगड़ा में ये त्यौहार आज भी बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है । मान्यता के अनुसार यह त्यौहार इंद्र देवता को अच्छी बारिश के लिए धन्यवाद स्वरूप भी मनाया जाता है। दिन काला महीना समाप्त हो जाता है। इस पर्व के बाद नवविवाहित दुल्हनें माईके से ससुराल लौटती हैं। इस दिन इसबहनों ने जो राखी बाँधी होती है उसे खोलकर पानी में प्रवाहित किया जाता है।