Showing posts with label ‘बांकी लगदी’ गीत जारी. Show all posts
Showing posts with label ‘बांकी लगदी’ गीत जारी. Show all posts

Tuesday, September 22

ठाकुर ने ‘बांकी लगदी’ गीत जारी किया

 

 शिमला  ,22सितंबर(3आईन्यूज़)हिमाचल प्रदेश के  मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने महादेव स्टूडियो द्वारा तैयार किए गए गीत ‘बांकी लगदी’ जारी किया। 
  श्री ठाकुर ने गायकों के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के गीत प्रदेश की समृद्ध संस्कृति के संवर्धन में सहायक सिद्ध होते हैं।इस गीत को प्रसिद्ध पहाड़ी लोक गायक नरेश भारद्वाज और चारू शर्मा ने गाया है। इस गीत में युवराज भारद्वाज, प्रितिका चैहान और रितु वर्मा शामिल हैं।
 मुख्यमंत्री ने इलैक्ट्राॅनिक मीडिया के माध्यम से प्रदेश के छोटे स्थानों को उजागर करने के लिए महादेव स्टूडियो तथा वाओ हिमाचल टीम की सराहना की। इस अवसर पर निदेशक पंकज शर्मा, एंकर एवं स्क्रिप्ट राईटर नितिका शर्मा और महिमा दत्त और सेनेमेटोग्राफर राजेश कुमार भी उपस्थित थे।