चंडीगढ़, 13 दिसंबर(3 आईन्यूज)मिस यूनिवर्स 2021 प्रतियोगिता में 80 देशों को हराकर भारत की हरनाज संधू (21)ने मिस यूनिवर्स का ताज जीत लिया है।
चंडीगढ़ की मॉडल और ऐक्टर हरनाज संधू ने 70वें मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में 80 देशों की सुंदरियों को हराकर ब्रह्मांड सुंदरी होने का गौरव हासिल किया है।
गौरतलब है कि सुष्मिता सेन (1994)और लारा दत्ता(2000) के बाद मिस यूनिवर्स बनने वाली
हरनाज संधू तीसरी भारतीय है।
हरनाज संधू ने लोक प्रशासन में मास्टर्स कर रही हैं। इसके अलावा तैराकी, घुड़सवारी, एक्टिंग, डांस आदि में पारंगत हैं। हरनाज ने पंजाबी फिल्मों में अपना डेब्यू भी किया है और वो पहले ही दो पंजाबी फिल्मों पाऊ बारां’ और ‘बाई जी कुट्टंगे’ की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं।
हरनाज ने सबसे पहले 2017 में मिस चंडीगढ़ का खिताब जीता । इसके बाद मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया का खिताब जीता। इन दो प्रतियोगिताओं में जीतने के बाद हरनाज़ ने 2019 में मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और वो बहुत मेहनत के साथ टॉप में पहुंची।