चंडीगढ़, 16 सितम्बर (3 आईन्यूज़ )पंजाब में आज कोरोना से संक्रमित 2717 नए मामले आये और 2756 मरीज़ ठीक हुए हैं ।पंजाब स्वास्थ्य विभाग से जारी बुलिटीन के अनुसार आज लुधियाना से 562 नए मामले आये (661) ठीक हुए ,जालंधर 209 नए और [527 ] ठीक ,पटियाला से 247 नए (206)ठीक ,अमृतसर से 267 नए (183 ) ठीक , एसएएस नगर से नए 272 नए (42) गुरदासपुर से 144 नए (187 ) ठीक ,बठिंडा से 119नए (13) ठीक , होशियारपुर से नए 206 ,संगरूर 53 नए (27)ठीक , फिरोज़पुर से 39 नए (610 ) ठीक ,पठानकोट से 37 नए (35)ठीक , कपूरथला 72 नए , फरीदकोट 131 नए (45)ठीक , मोगा 32 नए , मुक्तसर 19 नए (74) ठीक, बरनाला 25 नए (27) ठीक ,फाजि़ल्का 54 नए (28) ठीक , फतेहगढ़ 35 नए (10) ठीक , रोपड़ 78 नए (12) ठीक , तरन तारन 12 नए (7 ) ठीक , मानसा 50 नए (48) ठीक , और एसबीएस नगर से 54 नए मामले आये और (14 )मरीज़ ठीक हुए हैं ।गौरतलब है कि प्रदेश में 87184 कोरोना संक्रमित पाए गए जिसमें से 63570 मरीज़ ठीक हो चुके है और 21022 सक्रिय मामले हैं ।