Showing posts with label ऊना में आने के लिए पास व पंजीकरण की जरुरत नहीं- डीसी. Show all posts
Showing posts with label ऊना में आने के लिए पास व पंजीकरण की जरुरत नहीं- डीसी. Show all posts

Thursday, September 17

ऊना में आने के लिए पास व पंजीकरण की जरुरत नहीं- डीसी

ऊना ,17 सितंबर(3आईन्यूज़ )हिमाचल प्रदेश के ऊना उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने कहा है कि में अब बाहरी राज्यों से लोग बिना पास व पंजीकरण के जिला में भी आ सकते हैं। 

 श्री कुमार ने कहा कि जिला के सभी अंतर-राज्यीय एंट्री प्वाइंट्स से पर्यटकों सहित सभी लोगों को आने की अनुमति होगी। उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों से आने वाले व्यक्तियों में अगर फ्लू जैसे लक्षण हैं, तो वह 10 दिन के लिए घर पर ही खुद को आइसोलेट करें तथा इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को देकर अपना कोविड टेस्ट अवश्य कराएं। आइसोलेशन की अवधि में खुद को परिवार के सदस्यों से अलग रखें। उन्होंने कहा कि अब बाहर से आने वालों को संस्थागत क्वारंटीन भी नहीं किया जाएगा तथा यह सिस्टम धीरे-धीरे बंद हो जाएगा। जो व्यक्ति पहले से जिला ऊना के क्वारंटीन सेंटर में रखे गए हैं, चरणबद्ध तरीके से उनके टेस्ट करवा कर उन्हें घर जाने की अनुमति प्रदान कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अब लोगों की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ गई है तथा सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क व बार-बार हाथ धोने के नियम का पालन करें। उन्होंने कहा कि सभी व्यक्ति अपने-अपने मोबाइल पर आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करें। साथ ही आस-पड़ोस में अगर कोई कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाया जाता है तो उसके साथ सहयोग करें।