हमीरपुर ,14 सितम्बर (3आईन्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश विद्युत उपमंडल हमीरपुर-प्रथम में लाईनों को बदलने के कार्य के चलते 15 सितंबर को खग्गल, भटवारा, रोपा, घनोटला और साथ लगते गावों में बिजली बाधित रहेगी।
बिजली बोर्ड लिमिटेड के सहायक अभियंता सुनील भाटिया ने इस दौरान क्षेत्र के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने की स्थिति में लाईनों को बदलने का कार्य 15 सितंबर को नहीं किया जाएगा।