Thursday, January 27

नालागढ़ में मोटरसाइकिल बस से टकराई, दो युवकों की मौत


नालागढ़ में मोटरसाइकिल बस से  टकराई, दो युवकों की मौत 
सोलन,  27जनवरी (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश में सोलन जिला के नालागढ़ आज में  एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल की बस से टक्कर हो गई  जिसमें दो युवकों की मौत हो गई। 
   मृतकों की पहचान शाहपुर कांगडा के विक्रांत (28) और सुंदरनगर के संजय (27) के रूप में की गई है।
   पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों युवक मानपुरा में निजी कंपनी में काम करते थे। 
    सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव नालागढ़ अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये हैं।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

  

No comments:

Post a Comment