Tuesday, June 29

शिलाई में जीप के खाई में गिरने से 10 लोगों की मौत


शिमला, 29 जून (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश में सिरमौर जिला के शिलाई में कल एक जीप गहरी खाई में गिर गई जिसमें 10लोगों की मौत हो गई जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
  प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ जब एक जीप बारातियों को लेकर चडेऊ से बकरास जा रही थी, रास्ते पशौग ओण  के  पास में चालक  ने  जीप अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। 
गंभीर रूप से दो घायलों को पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया है। 
  पुलिस उपाधीक्षक  बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की है।  शवों  को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
   हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
जिला प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने की भी घोषणा की है।

Friday, June 25

जनरल एम.एम. नरवणे ने राज्यपाल से भेंट की

शिमला, 25जून(3 आईन्यूज) चीफ आफ आर्मी स्टाफ जनरल एम.एम. नरवणे ने अपने हिमाचल दौरे के दौरान आज राजभवन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से भेंट की। अपनी शिष्टाचार भेंट में उन्होंने सेना और हिमाचल प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों के विकास से जुड़े कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।

 चीफ आफ आर्मी स्टाफ के साथ बातचीत के दौरान राज्यपाल ने चीन से लगते प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में बुनियादी अधोसंरचना के विकास पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सेना की सड़कों, हेलीपैड और अन्य अधोसंरचना के विकास में अहम भूमिका है। सीमा से लगते गांवों के युवा रोजगार के अवसरों की तलाश में शहरों की ओर पलायन कर रहे हैं, जो चिंता का विषय है। हमें स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार और रोजगार की संभावनाओं का पता लगाना चाहिए।
 श्री दत्तात्रेय ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के निचले क्षेत्रों के लगभग हर घर से युवा भारतीय सेना में सेवाएं दे रहे हैं और पूर्व सैनिकों की संख्या भी काफी अधिक है। उन्होंने सेना प्रमुख के समक्ष शिमला के वाॅकर अस्पताल का मुद्दा भी उठाया।
 जनरल नरवणे ने कहा कि वह पहले शिमला में आरट्रैक में सेवाएं प्रदान कर चुके हैं और हिमाचल को अपना पुराना घर मानते हैं तथा यहां आकर उन्हें हमेशा खुशी मिलती है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना दुश्मन की हर नापाक कोशिश का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि जहां तक चीन के साथ सीमा का सवाल है, इस विषय में बातचीत हो रही है और चिंता की कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि सेना पूरी तरह से सतर्क है और सीमा पर बड़े पैमाने पर पर्याप्त संख्या में सैनिक और मशीनरी तैनात की गई है।
 उन्होंने कहा कि सेना ने सीमावर्ती इलाकों में सड़कों के निर्माण के लिए आगामी 5 से 10 वर्षोें के लिए योजना तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि इससे इन क्षेत्रों के विकास में सहायता मिलेगी और युवाओं का पलायन भी रुकेगा।
 जनरल नरवणे ने कहा कि युवाओं में सेना के प्रति काफी उत्साह है और बड़ी संख्या में युवा सेना में भर्ती होने के लिए तैयार हैं। देश के हर जिले को सेना में प्रतिनिधित्व प्रदान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि शीघ्र शिमला के वाकर अस्पताल को शुरू करने के प्रयास किये जाएंगे।
 उन्होंने कहा कि सेना ने कोरोना से संबंधित कड़े दिशा-निर्देशों का पालन किया, जिसके फलस्वरूप सीमा पर तैनात सेना के जवानों में कोरोना के मामले न के बराबर हैं। उन्होंने कहा कि इस महामारी की व्यापक स्तर पर जांच सुनिश्चित की गई और अवकाश पूरा होने के बाद आने वाले सैनिकों की दो बार जांच करवाई गई और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि वह 14 दिनों की क्वारंटीन अवधि पूर्ण करें।

राज्यपाल ने जनजातीय क्षेत्रों में बेहतर शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं पर बल दिया

 शिमला,25जून(3 आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के 

 राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने जनजातीय क्षेत्रों में गुणात्मक शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि इन क्षेत्रों में युवाओं के लिए रोजगार से संबंधित योजनाएं शुरू करने के लिए विशेष प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि जनजातीय क्षेत्रों के उत्पादों को बढ़ावा दिया जाना चाहिए।
 
राज्यपाल ने आज राजभवन में प्रदेश के जनजातीय जिलों के विभिन्न विषयों को लेकर जनजातीय विकास एवं वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में चंबा, लाहौल-स्पीति और किन्नौर के उपायुक्त, अतिरिक्त उपायुक्त काजा, आवासीय आयुक्त पांगी और एडीएम भरमौर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए।
 
बैठक में प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों में सभी स्वीकृत मामलों में नौतोड़ भूमि के पट्टों के आवंटन एवं अनुवर्ती कार्यवाही, प्रवासी चरवाहों, चारागाहों, चोरी के मामलों और रास्ते के अधिकार से संबंधित समस्याओं सहित उनके समाधान पर भी चर्चा की गई।
 
इस अवसर पर राज्यपाल ने लाहौल-स्पीति जिले में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों का टीकाकरण किये जाने पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जनजातीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य और शिक्षा की जरूरतों पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में कम से कम जिला स्तर पर विशेषज्ञों की तैनाती की जाए ताकि इन क्षेत्रों के लोगों को शिमला या अन्य जगहों की ओर न जाना पड़े। उन्होंने स्वास्थ्य ढांचे के सुधार और आधुनिकीकरण पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि ऐसी एजेंसियों की सेवाएं ली जा सकती हैं, जो तकनीक के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा दें।
 
जनजातीय विकास विभाग के प्रधान सचिव ओंकार शर्मा ने प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों में विकास कार्यों के बारे में प्रस्तुति दी। उन्होंने कहा कि वन संरक्षण अधिनियम 1980 के तहत घणाहट्टी के निकट घरोग में जनजातीय अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान के निर्माण के लिए भूमि हस्तांतरण का मामला वन विभाग के पास लंबित है। उन्होंने अन्य विकास कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
 
प्रधान मुख्य अरण्यपाल (वन बल प्रमुख) डाॅ. सविता शर्मा ने स्वीकृति के लिए लंबित भूमि आवंटन के लंबित मामलों की स्थिति के बारे में जानकारी दी।
 
निदेशक उच्च शिक्षा डाॅ. अमरजीत शर्मा ने जनजातीय क्षेत्रों में प्रदान की जा रही शैक्षणिक सुविधाओं के बारे में जानकारी दी।
 
राज्यपाल के सचिव राकेश कंवर ने प्रतिभागियों का स्वागत किया। अतिरिक्त आयुक्त जनजातीय विकास सी.पी. वर्मा ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।
 
अतिरिक्त पीसीसीएफ राजेश इक्का भी बैठक में उपस्थित थे।
 
उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक, अतिरिक्त उपायुक्त चंबा मुकेश रेपस्वाल, उपमण्डलाधिकारी लाहौल राजेश भंडारी, आवासीय आयुक्त पांगी सुखदेव सिंह, एडीएम भरमौर पृथी पाल सिंह, एडीसी काजा ज्ञान सागर नेगी बैठक में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए।
 

मुख्यमंत्री ने धर्मशाला में जन समस्याएं सुनीं

कांगडा, 25जून(3 आईन्यूज)  हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज जिला कांगड़ा के धर्मशाला में जन समस्याएं सुनीं।

   इससे पूर्व, धर्मशाला पहुंचने पर मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
 विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार, वन मंत्री राकेश पठानिया तथा विधायक विशाल नेहरिया भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
 
               .0.

Wednesday, June 23

नीतिन गडकरी का कुल्लू आगमन ,ठाकुर ने किया स्वागत

कुल्लू ,23 जून(3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री नितिन गडकरी का कुल्लू जिला के भुन्तर हवाई अड्डे में आगमन पर गर्मजोशी से स्वागत किया।
   केन्द्रीय मंत्री 24 जून को मनाली से वर्चुअल माध्यम द्वारा राज्य के लिए 6155 करोड़ रुपये लागत की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
    शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर, विधायक किशोरी लाल सागर, सुरेन्द्र शौरी, पूर्व सांसद महेश्वर सिंह, भाजपा की राज्य उपाध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर, एचपीएमसी के उपाध्यक्ष राम सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष भीमसेन, अतिरिक्त मुख्य सचिव राम सुभग सिंह एवं जे.सी. शर्मा, प्रधान सचिव लोक निर्माण शुभाशीष पाण्डा, उपायुक्त कुल्लू रिचा वर्मा और पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह इस अवसर पर उपस्थित थे।

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने संत गुरू कबीर की जयंती पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं

शिमला, 23 जून(3 आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने संत गुरू कबीर की जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं।

    अपने सन्देश में राज्यपाल ने कहा कि संत गुरू कबीर एक महान कवि थे जिन्होंने आध्यात्मिक मार्गदर्शन से आम लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया।

  मुख्यमंत्री ने अपने सन्देश में कहा कि 15वीं शताब्दी में महान संत, कवि व समाज सुधारक संत कबीर ने सभी धर्मों में ईश्वर के एक रूप होने का सन्देश दिया। उन्होंने  दोहे और भक्ति गीतों के माध्यम से कण-कण में विद्यमान परमपिता परमात्मा की महानता का बखान किया जो कि आज के सन्दर्भ में भी प्रासंगिक है।

एक जुलाई से वाॅल्वो सहित सभी अन्तरराज्यीय बसें 50 प्रतिशत क्षमता के साथ शुरू होगी

शिमला, 23 जून(3 आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश सरकार ने  एक जुलाई से वाॅल्वो बसों सहित सभी अन्तरराज्यीय बसों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ शुरू होगी और ई-पास की जरूरत नहीं  होगी ।
  मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में कल यहां आयोजित राज्य मंत्रिमण्डल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। एक जुलाई से  सभी सरकारी कार्यालय शत-प्रतिशत क्षमता के साथ शुरू होंगे। 
सभी दुकानों के खुलने का समय प्रातः 9 बजे से सांय 8 बजे होगा जबकि रेस्टोरेट्स रात्रि 10 बजे तक खुले रहेंगे।   सामाजिक समारोह में इन्डोर क्षमता का 50 प्रतिशत, अधिकतम 50 लोग, जबकि खुले में आयोजित होने वाले समारोह में अधिकतम 100 लोग शामिल हो सकते हैं।
   मंत्रिमण्डल ने 12वीं कक्षा के थ्योरी अंकों की गणना करने के लिए 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम को 10 प्रतिशत, ग्याहवीं कक्षा के परिणाम को 15 प्रतिशत और प्रथम व द्वितीय टर्म एवं प्री-बोर्ड परीक्षाओं को 55 प्रतिशत का महत्त्व (वेटेज) देने के साथ-साथ अंग्रेजी विषय के परिणाम को 5 प्रतिशत का महत्त्व देने और आंतरिक मूल्यांकन को 15 प्रतिशत महत्त्व देने के आधार पर फार्मूला अनुमोदित किया। 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जुलाई, के तीसरे सप्ताह तक घोषित किए जाएंगे।
   गर्मियों में बंद होने वाले क्षेत्रों के विद्यालयों में 26 जून से 25 जुलाई तक एक माह का अवकाश प्रदान करने की अनुमति दी। कुल्लू जिले में 23 जुलाई से 14 अगस्त, तक 23 दिनों का अवकाश होगा। इसके अतिरिक्त लाहौल-स्पीति में इस वर्ष एक जुलाई से 31 जुलाई तक एक माह का अवकाश रहेगा। सर्दियों में अवकाश वाले विद्यालयों मंे अध्यापक एक जुलाई, 2021 से पाठशाला में आना आरम्भ करेंगे। जबकि छात्रों के लिए आॅनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी।

हिमाचल में मेलों के अनुदान में वृद्धि


 

शिमला, 23 जून (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश में आयोजित होने वाले जिला, राज्य, राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय स्तर के मेलों की अनुदान राशि में वृद्धि की है।
    प्रदेश सरकार ने जिला स्तर के मेलों की अनुदान राशि 30,000 रुपये से बढ़ाकर 50,000 रुपये, राज्य स्तर के मेलों की एक लाख से बढ़ाकर 1.5 लाख, राष्ट्रीय स्तर के मेलों की दो लाख से बढ़ाकर तीन लाख और अन्तरराष्ट्रीय मेलों की तीन लाख से बढ़ाकर पांच लाख की गई है।
    प्रदेश सरकार ने जिला कांगड़ा के नुरपुर के जन्माष्टमी मेले को राज्य स्तरीय मेला अधिसूचित किया है।

हमीरपुर में सभी बाजार, शॉपिंग मॉल और दुकानें रात 8 बजे तक खुलेंगी

हमीरपुर 23 जून (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश सरकार के निर्णय के अनुसार हमीरपुर में भी कोरोना कफ्र्यू में एक बार फिर कई रियायतें दी गई हैं।
जिलाधीश देबश्वेता बनिक ने आज आदेश जारी किए हैं ।
  उन्होंने बताया कि अब सभी बाजार, शॉपिंग मॉल और दुकानें रात 8 बजे तक खोली जा सकती हैं। दवा की दुकानों और मेडिकल स्टोरों पर पहले की तरह ही कोई समय सीमा नहीं रहेगी। रेस्तरां, बार, ढाबे और खाने की अन्य दुकानें रात 10 बजे तक खुली रह सकती हैं। जिलाधीश ने कहा कि सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों में कोविड-19 से संबंधित नियमों और सावधानियों की अक्षरश: अनुपालना सुनिश्चित करनी होगी।
  सभी सरकारी-अद्र्ध सरकारी कार्यालय, संस्थान, स्थानीय निकायों के कार्यालय और अन्य कार्यालय पहली जुलाई से 100 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ खुलेंगे। मेडिकल कालेज, आयुर्वेदिक कालेज, नर्सिंग संस्थान और फार्मेसी कालेजों को खोलने के आदेश पहले ही हो चुके हैं। अब इंजीनियरिंग कालेज, बहुतकनीकी कालेज और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भी पहली जुलाई से खुलेंगे। अन्य सभी शिक्षण व प्रशिक्षण संस्थान तथा कोचिंग संस्थान अभी बंद रहेेंगे। धार्मिक स्थलों को भी पहली जुलाई से खोलने के आदेश जारी किए गए हैं, लेकिन इनमें केवल दर्शन की ही अनुमति होगी। मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन, जागरण और अन्य आयोजन पर पाबंदी रहेगी। सिनेमा हॉल, सभागार, पार्क, क्लब और जिम केवल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ रात 10 बजे तक खोले जा सकते हैं। खेल परिसर भी खेलकूद गतिविधियों के लिए खुल जाएंगे, लेकिन दर्शकों की अनुमति नहीं होगी।
  सभी सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, मनोरंजन, विवाह और अन्य सार्वजनिक समारोह इंडोर आयोजन स्थलों पर केवल 50 प्रतिशत क्षमता तथा अधिकतम 50 लोगों की संख्या के साथ आयोजित किए जा सकते हैं। खुले आयोजन स्थलों पर अधिकतम 100 लोगों की अनुमति होगी। अंतिम संस्कार में अधिकतम 50 लोग भाग ले सकते हैं। अंतरराज्यीय सार्वजनिक परिवहन सेवाएं पहली जुलाई से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ शुरू हो जाएंगी।
उन्होंने  कहा कि आम जनता के लिए मास्क के प्रयोग और आपस में पर्याप्त दूरी बनाए रखने जैसे नियम सख्ती से लागू रहेंगे। पान-गुटका के प्रयोग और सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर भी पूर्णतय: प्रतिबंध है।उन्होने जिलावासियों से अपील की है कि वे कोरोना संबंधी सभी नियमों का पूरी तरह पालन करें। इनका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

खन्ना में सडक किनारे खडे सरिया से लदे ट्राले में घुसी बस, 3 मरे

लुधियाना, 23 जून (3आईन्यूज) पंजाब में लुधियाना के खन्ना में राष्ट्रीय राजमार्ग के फ्लाई ओवर पर मार्कफेड मिल के  पास आज तड़के एक यात्री  बस सडक किनारे खडे सरिये से लदे ट्राले में जा घुसी जिसमें बस चालक सहित  तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। 
   प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ जब बस उत्तर प्रदेश से लुधियाना जा रही थी, रास्ते में एक सरिये से लदा एक ट्राला खड़ा था। बस चालक ने उसे नहीं देखा और बस ट्राले में जा घुसी। 
मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

सुंदरनगर में नौजवान की आत्महत्या

मंडी. 23 जून(3 आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश में मंडी जिला के सुंदरनगर  के तहत भोजपुर में कल एक नौजवान ने पंखे से फांसी का फंदा लगाकर लगाकर आत्महत्या कर ली। सुंदरनगर  पुलिस उपाधीक्षक गुरबचन सिंह ने घटना की  पुष्टि की है। 
  मृतक की शिनाख़्त शुभांकर (21)के रूप में की गई है। उसने 12 वीं कक्षा प्रथम श्रेणी में पास कर आईआईटी परीक्षा भी पास की थी। 
शुभांकर के परिजनों ने पुलिस को बताया कि कल रात वह टहलने गए थे और वापस आ कर बेटे को फंदे पर लटका पाया,  उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 
 पुलिस ने आज शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। 

शाहपुर में बेटे ने कुल्हाड़ी से की पिता की हत्या

कांगडा, 23 जून(3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला में शाहपुर के  मछियाल गांव में  एक युवक ने आपसी कहासुनी के चलते अपने पिता की कुल्हाडी से वार कर हत्या कर दी। 
 मृतक की पहचान खुशहाल सिंह (75) के रूप में हुई है।  पुलिस ने आरोपी बबलू (40) को गिरफ्तार कर लिया है।  आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Tuesday, June 22

हिमाचल में कोरोना पाॅजिटिविटी दर में गिरावट

शिमला, 22जून(3 आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश में एक माह में कोरोना पाॅजिटिव मामलों में निरंतर कमी आई है।
    स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश में 20 जून, तक कुल 200410 व्यक्ति कोविड पाॅजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले एक माह के दौरान  और कोविड पाॅजिटिव मामलों की संख्या 2711 रह गई हैं।
    उन्होंने कहा कि 14 जून से 20 जून के दौरान कोविड के 1860 पाॅजिटिव मामले और पाॅजिटिविटी दर 1.3 प्रतिशत दर्ज की गई। इसी अवधि के दौरान जिला बिलासपुर में कुल 9655 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 104 लोग पाॅजिटिव पाए गए और पाॅजिटिविटी दर 1.1 प्रतिशत रही। चंबा में कुल 8899 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 222 लोग पाॅजिटिव पाए गए और पाॅजिटिविटी दर 2.5 प्रतिशत, हमीरपुर में कुल 9670 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 158 लोग पाॅजिटिव पाए गए और पाॅजिटिविटी दर 1.6 प्रतिशत, कांगड़ा में कुल 33060 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 434 लोग पाॅजिटिव पाए गए और पाॅजिटिविटी दर 1.3 प्रतिशत, किन्नौर में कुल 1994 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 48 लोग पाॅजिटिव पाए गए और पाॅजिटिविटी दर 2.4 प्रतिशत रही।
 उन्होंने कहा कि जिला कुल्लू में कुल 6355 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 99 लोग पाॅजिटिव पाए गए और पाॅजिटिविटी दर 1.6 प्रतिशत रही। लाहौल स्पीति में कुल 1081 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 21 लोग पाॅजिटिव पाए गए और पाॅजिटिविटी दर 1.9 प्रतिशत, मंडी में कुल 24342 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 276 लोग पाॅजिटिव पाए गए और पाॅजिटिविटी दर 1.1 प्रतिशत रही। शिमला में कुल 11714 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 211 लोग पाॅजिटिव पाए गए और पाॅजिटिविटी दर 1.8 प्रतिशत, सिरमौर में कुल 10032 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 116 लोग पाॅजिटिव पाए गए और पाॅजिटिविटी दर 1.2 प्रतिशत, सोलन में कुल 9626 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 83 लोग पाॅजिटिव पाए गए और पाॅजिटिविटी दर 0.9 प्रतिशत और जिला ऊना में कुल 12437 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 88 लोग पाॅजिटिव पाए गए और पाॅजिटिविटी दर 0.7 प्रतिशत दर्ज की गई। इसी अवधि के दौरान प्रदेश में 51 कोरोना मरीजों की मृत्यु दर्ज की गई हैं।
 
.