Thursday, December 23

फरीदाबाद में आमिक्रोन का पहला मामला

फरीदाबाद, 23 दिसंबर(3आईन्यूज) हरियाणा के फरीदाबाद में आमोक्रोन  का एक मामला आया है। 
   मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कनाडा से लौटी युवती में ओमिक्रॉन वैरिएंट मिला है. बता दें कि वह कनाडा से लौटी है।
  सिविल सर्जन डॉक्टर विनय गुप्ता ने बताया कि युवती की जांच के बाद ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है। वहीं युवती  के  संपर्क में आए दो लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए है।
  स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने यह जानकारी सांझा की है। 

Wednesday, December 22

ठाकुर ने कुल्लू में ईट राइट मेले का शुभारम्भ किया

कुल्लू, 22 दिसंबर(3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के      मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज कुल्लू के ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में ‘ईट राइट’ मेले का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 दिसम्बर, 2021 को वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मण्डी में आयोजित होने वाली विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
     श्री ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 दिसम्बर को मण्डी में 11,279 करोड़ रुपये लागत की विकासात्मक परियोजनाएं प्रदेशवासियों को समर्पित करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री रैली स्थल से 2082 करोड़ रुपये लागत की 111 मेगावाट क्षमता की सावड़ा-कुड्डू पन बिजली परियोजना प्रदेशवासियों को समर्पित करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री 6,700 करोड़ रुपये की लागत से गिरी नदी पर बनने वाले 148 मीटर ऊॅचे रेणुका जी बांध का शिलान्यास भी करेंगे।
   उन्होने  कहा कि प्रधानमंत्री सतलुज नदी के किनारे शिमला व कुल्लू जिला में स्थित 1811 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 210 मेगावाट क्षमता की लूहरी स्टेज-1 पन बिजली परियोजना, हमीरपुर में 688 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली 66 मेगावाट क्षमता की धौलासिद्ध पन बिजली परियोजना की भी आधारशिला रखेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य के इतिहास में यह पहली बार है कि हिमाचल प्रदेश के लिए किसी भी प्रधानमंत्री द्वारा 11,279 करोड़ रुपये लागत की विकास परियोजनाओं को प्रदेशवासियों को समर्पित किया जा रहा है।
 मुख्यमंत्री ने ईट राइट मेले कुल्लू के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि स्वस्थ जीवन जीने के लिए सन्तुलित आहार बहुत आवश्यक होता है। सन्तुलित भोजन ग्रहण करने से ही स्वस्थ जीवनशैली का विकास होता है। प्रदेश सरकार द्वारा बच्चों और महिलाओं को पोषणयुक्त आहार प्रदान करने के लिए कई कार्यक्रम आरम्भ किए गए हैं। पूरक पोषाहार कार्यक्रम के तहत प्रदेश के 78 विकास खण्डों में 18,925 आंगनवाड़ी केन्द्रों के माध्यम से छः माह से छः वर्ष तक के बच्चों, गर्भवती एवं धात्री माताओं कुपोषित बच्चों को पूरक पोषाहार उपलब्ध करवाया जा रहा है। पूरक पोषाहार कार्यक्रम के अन्तर्गत लाभान्वित किए जा रहे लाभार्थियों को बाल पोषाहार टाॅप-अप योजना जो राज्य संचालित योजना है के तहत भी लाभान्वित किया जा रहा है। प्रदेश में आंगनवाड़ी केन्द्रों में पोषण अभियान के तहत हर माह एक व 15 तारीख को समुदाय आधारित कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है।
 

ठाकुर ने प्रधानमंत्री की रैली की तैयारियों का निरीक्षण किया

शिमला,22 दिसंबर(3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के  मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज वर्तमान प्रदेश सरकार के चार वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में इस महीने की 27 तारीख को मंडी में आयोजित होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित रैली के आयोजन स्थल पड्डल मैदान का दौरा किया।
 मुख्यमंत्री ने इस ऐतिहासिक आयोजन के लिए अधिकारियों को पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए।
 इस अवसर पर मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल, मुख्य सचिव राम सुभग सिंह, उपायुक्त अरिंदम चैधरी, पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

जय राम ठाकुर मंडी से बैठक में वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए।

शिमला, 22 दिसंबर(3 आईन्यूज ) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी का अमृत महोत्सव की राष्ट्रीय समिति की दूसरी बैठक को वीडियो काॅन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित किया। 
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर मंडी से बैठक में वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए।
 गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री और बैठक में शामिल अन्य गणमान्य लोगों का स्वागत किया।
 यह उल्लेखनीय है कि आजादी का अमृत महोत्सव पिछले 75 वर्षों के दौरान भारत द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में की गई प्रगति का जश्न मनाने और अपनी उपलब्धियों पर गौरव करने का उत्सव है। आजादी का अमृत महोत्सव हमें अपनी क्षमताओं को और प्रोत्साहित करने तथा विश्व के राष्ट्रों में सही स्थान पाने के लिए ईमानदारी और सहक्रियात्मकता से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है।
  हिमाचल प्रदेश में आजादी का अमृत महोत्सव 12 मार्च, 2021 को रिज शिमला से आरम्भ हुआ था। इस महोत्सव के आयोजन के लिए राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव की अध्यक्षता में दो समितियों का गठन किया गया है। जिला स्तर पर उपायुक्तों की अध्यक्षता में समितियों का गठन किया गया है। इस अवसर पर राज्य के विभिन्न हिस्सों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और प्रदेश के 75 गांवों को गांव की कहानी अभियान के तहत चयनित किया गया है।
 राज्य को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा प्लास्टिक स्वच्छता अभियान आयोजित करने का निर्णय लिया है। ग्रामीण विकास विभाग द्वारा वृक्षारोपण, श्रमदान, स्वच्छता संवाद, स्वच्छता रथ यात्रा, हरित ग्राम सप्ताह आदि कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी तरह महोत्सव को मनाने के लिए अन्य विभागों द्वारा भी राज्य के विभिन्न हिस्सों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
 

महेंद्र सिंह अस्पताल में भर्ती

शिमला, 22 दिसंबर (3आईन्यूज ) हिमाचल प्रदेश के जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह को आज तबीयत अचानक खराब  होने के बाद   नेरचैक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री सिंह  पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने जा रहे थे, तभी उनकी  हालत बिगड गई। 

Tuesday, December 21

हिमाचल के स्कूलों में 1 जनवरी से 15 फरवरी तक छुट्टियां

शिमला, 21 दिसंबर (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां की घोषणा की है। 
  शिक्षा विभाग की आज जारी अधिसूचना के  अनुसार  ग्रीष्मकालीन सत्र वाले स्कूलों में 3 जनवरी से 8 जनवरी तक 6 दिन के लिए सर्दियों की छुट्टियां रहेंगी, जबकि शीतकालीन सत्र वाले स्कूलों में 1 जनवरी से 15 फरवरी तक छुट्टियां रहेंगी। 
     अधिसूचना में  बताया गया कि छुट्टियों के दौरान विद्यार्थियों  को ऑनलाइन क्लास  देने को भी कहा गया है।

नादौन थाना प्रभारी पर रिश्वत लेकर फरार होने का आरोप

हमीरपुर,21 दिसंबर (3आईन्यूज)हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में नादौन पुलिस थाने में तैनात थाना प्रभारी 
पर रिश्वत लेकर फरार होने का आरोप लगा  है। 
विजिलेंस की टीम ने मंडी निवासी शिव सिंह की दर्ज शिकायत पर कारवाई करते  हुए आरोपी नीरज राणा को पकड़ने का प्रयास किया तो वह गाडी  से फरार हो गया।   विजिलेंस टीम ने आरोपी  की गाड़ी बरामद कर ली है।
   शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी ने मवेशियों को पठानकोट लेने जाने की अनुमति देने के बदले  25 हजार रुपये की मांग की थी और ऐसा न करने पर फर्जी मामले में फंसाने की धमकी दी थी।
   आरोपी को पकडने के लिए  जिला से बाहर जाने वाले सभी मार्गों पर पुलिस तैनात कर दी गई है।




1.32 करोड़ से बनेगा कुठार बीत- जोडियां सम्पर्क मार्ग: प्रो. राम कुमार

1.32 करोड़ से बनेगा कुठार बीत-जोडियां सम्पर्क मार्ग: प्रो. राम कुमार 
ऊना, 21 दिसंबर(3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने आज ग्राम पंचायत कुठार बीत में 1.32 करोड़ रूपये से कुठार बीत से जोडियां के लिए बनने वाले सम्पर्क मार्ग तथा रैन शेल्टर का शिलान्यास किया। इसके अतिरिक्त प्रो. राम कुमार ने 28 लाख रूपये से पेयजल योजना का उद्धघाटन भी किया। इस योजना से इलाके के लगभग 250 परिवार लाभान्वित होंगे। इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए प्रो. राम कुमार ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा हरोली विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। हरोली हल्के में ऐसा कोई गांव नहीं है जो सड़क नेटवर्क से वंचित रहा हो। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत जिला में पेयजल के कनेक्शन लगाए जा रहे हैं तथा प्रदेश सरकार हर घर को पीने का साफ पानी मुहैया कराने की दिशा में काम कर रही है। 
हरोली विधानसभा क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत 29.70 करोड़ रूपये की राशि व्यय करके घर-घर जल पहुंचाने का कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि हरोली विस में 8 पेयजल एवं सिंचाई योजनाओं पर कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि बाथू-बाथड़ी इंडस्ट्रियल काॅरिडोर में मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए लगभग 3 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं जबकि हरोली में विद्युत विभाग का नया उपमंडल खोला गया है। 
इस अवसर पर पंचायत प्रधान विनोद, उप प्रधान दर्शन, बीडीसी ओमपाल, प्रधान बालीवाल रामपाल, एससी मोर्चा अध्यक्ष हंसराज नाथी, एससी मोर्चा महामंत्री जतिंदर सोढ़ी, पूर्व प्रधान कुठार अशोक, बाबा, अशोक ठाकुर, तारा सिंह, सुभाष, गौरव, सोहन लाल, निर्मल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
 

सतपाल सिंह सत्ती ने बहडाला में मैडिकल कैंप का किया शुभारंभ

ऊना, 21 दिसंबर(3आईन्यूज)  छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कल ग्राम पंचायत बहडाला में मैडिकल कैंप का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनीं जिनमें से अधिकतर का मौके पर ही समाधान किया गया। उन्होेंने स्थानीय युवाओं के लिए जिम देने की घोषणा भी की। 
इस अवसर पर सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए हिमकेयर योजना, आयुष्मान भारत योजना, अटल आशीर्वाद योजना, मुख्यमंत्री निरोग योजना, मुख्यमंत्री राज्य स्वास्थ्य देखभाल योजना जैसे अनेक योजनाएं आरंभ की गई हैं। उन्होंने बताया कि हिमकेयर योजना के तहत अस्पताल में भर्ती होने पर पांच लाख रुपये तक के निशुल्क उपचार की सुविधा प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिला में 38621 लाभार्थियों को हिमकेयर योजना के तहत पंजीकृत किया गया है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत 14428 रोगियों के उपचार पर 7.97 करोड़ रुपये व्यय किए गए हैं। इसके अलावा आयुष्मान योजना के तहत 24613 परिवारों को पंजीकृत किया गया है तथा इसके तहत 4428 रोगियों को 4.71 करोड़ रुपये खर्च करके उपचार की सुविधा प्रदान की गई है। इसके अलावा जिला में स्वास्थ्य संस्थानों के सुधारीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए करोड़ों रुपये व्यय किए जा रहे हैं।
इस मौके पर स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई गई।

 

जिला स्तरीय 3000 और 5000 मीटर दौड़ स्पर्धाएं 24 को राज्य स्तरीय दौड़ स्पर्धाएं 29 दिसंबर को हमीरपुर में

हमीरपुर, 21 दिसंबर(3आईन्यूज) युवा सेवाएं एवं खेल विभाग 24 दिसंबर को अणु के सिंथेटिक ट्रैक पर लडक़ों और लड़कियों के दो आयु वर्गों की जिला स्तरीय लंबी व मध्यम दूरी की दौड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन करने जा रहा है।

 जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी पूर्ण चंद कटोच ने बताया कि 3000 मीटर दौड़ में 13 से 15 वर्ष के लडक़े और लड़कियां भाग ले सकती हैं। इन प्रतिभागियों का जन्म 1 जनवरी 2007 के बाद होना चाहिए।  5000 मीटर दौड़ में 16 से 19 वर्ष के लडक़े-लड़कियां भाग ले सकते हैं। इनका जन्म 1 जनवरी 2003 के उपरांत होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक धावक-धाविकाएं 24 दिसंबर को सुबह 9 बजे अणु पहुंचें तथा अपने साथ आयु प्रमाण पत्र व स्पोट्र्स किट अवश्य लाएं। पूर्ण चंद कटोच ने बताया कि 13 से 15 वर्ष के खिलाडिय़ों का आयु प्रमाण पत्र पंचायत द्वारा फॉर्म-5 पर जारी किया गया हो तथा 15 से 19 वर्ष के खिलाडिय़ों को 10वीं का मूल  प्रमाण पत्र प्रतियोगिता के दौरान प्रस्तुत करना होगा।

  प्रत्येक वर्ग में जिला स्तर पर पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों को क्रमश: 6000 रुपये, 5000 और 4000 रुपये के नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। इन विजेताओं को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा। जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 29 दिसंबर को अणु में ही होगी। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पहले तीन स्थानों पर आने वाले धावक-धाविकाओं को क्रमश: 15000, 10000 और 8000 रुपये के नकद पुरस्कार दिए जाएंगे।

-

ठाकुर का आज पालमपुर आगमन पर स्वागत

शिमला,21दिसंबर(3आईन्यूज)हिमाचल प्रदेश के     मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का आज कांगड़ा जिला के पालमपुर आगमन पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
 मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना का चैधरी सरवन कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर हैलीपैड पहुंचने पर विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार, उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह, वन मंत्री राकेश पठानिया, जिला कांगड़ा के समस्त विधायकों एवं पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों का स्वागत किया।
 

Monday, December 20

गैर-शिक्षक संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने राज्यपाल से भेंट की

शिमला, 20 दिसंबर (3आईन्यूज ) हिमाचल प्रदेश के 
राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से आज यहां राजभवन में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के गैर-शिक्षक संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेश ठाकुर व अन्य पदाधिकारियों ने शिष्टाचार भेंट की।
 इस अवसर पर राज्यपाल ने नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई दी और विश्वविद्यालय के उत्थान में और अधिक समर्पण से कार्य करने का आह्वान किया।
 

जय राम ठाकुर ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले

शिमला/नदिल्मुली, 20दिसंबर(3 आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के  मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की।
 इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के बारे में प्रधानमंत्री के साथ चर्चा की।