पंधेड़ में दम घुटने से दो मजदूरों की मौत
हमीरपुर, 28 अगस्त (3आईन्यूज़) हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला के पंधेड़ में आज जहरीली गैस से दम घुटने से दो मजदूरों की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान गांव चमनेड़ के देशराज (48) और (उत्तरप्रदेश) के गुरवचन (30) के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार काफी दिनों से बंद एक टैंक में दोनों मजदूर शटरिंग खोलने के लिए उतरे थे। उसी दौरान दोनों बेहोश हो गए ,एक अन्य मजदूर ने मदद के लिए शोर मचाया पर डर के कारण कोई समय पर नहीं आया । करीब एक घंटे दमकल कर्मियों दोनों को निकालकर मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में पहुंचाया जहाँ चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर शव पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिए है।
No comments:
Post a Comment