Monday, August 31

हमीरपुर में 10 नए कोरोना मामले,17 मरीज़ ठीक हुए

हमीरपुर 31अगस्त(3आईन्यूज़) हिमाचल प्रदेश के ऊना में 10 नए कोरोना मामले आये , जबकि 17 लोग ठीक हुए हैं।
    मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि संक्रमितों में से तीन के सैंपल मेडिकल कालेज अस्पताल से लिए गए थे। इनमें एक  महिला(55) एक व्यक्ति (50)और एक युवक(26) शामिल है। उन्होंने बताया कि बड़सर के गांव गारली की महिला(27) गांव भकरेड़ी की महिला(48) जाहू में एक युवक (28) नादौन के गांव ढोला कोहाल में उत्तर प्रदेश से लौटा एक  व्यक्ति (42)एक युवती (26) गृह संगरोध में संक्रमित पायी गयी।इसके साथ ही गृह संगरोध में लुधियाणा से लौटी गांव अमरोह की महिला (63) और गांव तनियान्कर की महिला (34) संक्रमित पायी गयी।   स्वस्थ हुए 17 लोगों में ककडिय़ार के गांव नौघी की दो महििलाओं सहित  6 लोग,  जिसमें बोहणी के गांव गुडवीं के से एक महिला और दो बच्चे , धनेटा के गांव घलोल का एक व्यक्ति (32) बिझड़ी के गांव घोड़ी की महिला (60) डुग्घा के गांव पंजाली का व्यक्ति(37) भिड़ा के गांव कल्लर का वर्षीय(45)जंदड़ू  के गांव थान टिक्कर में एक किशोर और तीन युवक शामिल हैं ।  

No comments:

Post a Comment