Monday, August 31

पंजाब में कोरोना के 1689 नये मामले

चंडीगढ़,31अगस्त(3आईन्यूज) पंजाब में कल कोरोना से संक्रमित 1689 नये मामले आए हैं।
     पंजाब स्वास्थ्य विभाग के अनुसार लुधियाना से 273, जालंधर से 150, पटियाला 188 ,अमृतसर 111,एसएएस नगर 148, संगरूर 58, बठिंडा 60, गुरदासपुर 136, फिरोजपुर 57 , मोगा 38 ,होशियारपुर 44 ,पठानकोट 55 बरनाला 34 ,फतेहगढ़ साहिब 10 , कपूरथला 65, फरीदकोट 74 , तरन तारन 6 , रोपड़ 33 , फाजिल्का 68 एसबीएस नगर 10 , मुक्तसर 56  और मानसा में 15 कोरोना संक्रमित पाए गए। पंजाब में अब तक  52526 कोरोना संक्रमित पाए गए, जिसमें से 35747 ठीक हुए हैं और सक्रिय मामलों की संख्या 15375 है, जिसमें से 474 मरीज आॅक्सीजीन और 77 वेंटिलेटर पर हैं। अब तक राज्य में 1404 मरीजों की मौत हो चुकी है। 

No comments:

Post a Comment