हमीरपुर में चार लोगों ने जीती कोरोना से जंग
हमीरपुर, 29 अगस्त(3आईन्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में चार लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि एनआईटी परिसर में कस्थापित कोविड देखभाल केंद्र में उपचाराधीन जंगलबैरी के गांव कुडाणा का युवक(32) गलोड़ के गांव बनखड का व्यक्ति(36), बड़सर के गांव काथला का युवक(25) और दियोटसिद्ध का व्यक्ति (34) ठीक हुए हैं । सभी को घर भेजने के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं ।
गौरतलब है कि हमीरपुर में 505 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए ,जिसमें से 417 ठीक हुए और चार संक्रमितों की मौत हुई है और 84 मामले उपचाराधीन हैं।
हमीरपुर, 29 अगस्त(3आईन्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में चार लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि एनआईटी परिसर में कस्थापित कोविड देखभाल केंद्र में उपचाराधीन जंगलबैरी के गांव कुडाणा का युवक(32) गलोड़ के गांव बनखड का व्यक्ति(36), बड़सर के गांव काथला का युवक(25) और दियोटसिद्ध का व्यक्ति (34) ठीक हुए हैं । सभी को घर भेजने के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं ।
गौरतलब है कि हमीरपुर में 505 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए ,जिसमें से 417 ठीक हुए और चार संक्रमितों की मौत हुई है और 84 मामले उपचाराधीन हैं।
No comments:
Post a Comment