Wednesday, August 26

हरियाणा कोरोना मौत

हरियाणा में कोरोना से 11 लोगों की मौत
 चंडीगढ़,26 अगस्त (3आईन्यूज) हरियाणा में आज कोरोना के 1397 नए मामले आये, 1117 मरीज़ ठीक हुए जबकि फरीदाबाद-पानीपत और फतेहाबाद में 2-2, अम्बाला,करनाल ,झज्जर,भिवानी और कुरुक्षेत्र में क्रमश एक -एक मौत हो गई और सक्रिय मामले 9758 है।
हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक कोरोना से संक्रमित 634 लोगों की मौत हो चुकी है।

No comments:

Post a Comment