कांगडा, 30 अगस्त (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के कांगडा में कल कोरोना से एक महिला (56)की मौत हो गई।
कांगडा मुख्य चिकित्सा अधिकारी गुरूदर्शन गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है।भवारना की महिला राजेंद्र प्रसाद मैडिकल कालेज अस्पताल टांडा में उपचाराधीन थी और अन्य रोग से ग्रस्त थी। कांगडा में कोरोना से 7वीं मौत हुई है। गौरतलब है कि कांगडा में 783 कोरोना संक्रमित पाए गए जिसमें से 607 ठीक हुए और 170 मरीज उपचाराधीन हैं।
No comments:
Post a Comment