पंजाब में कोरोना के 49 मरीजों ने तोडा दम
चंडीगढ़,25अगस्त (3आईन्यूज़)पंजाब में आज कोरोना से 49 मरीजों ने दम तोड़ दिया ,जिसमें लुधियाना से 11,मोहाली से 9, पटियाला-अमृतसर से 5-5, फरीदकोट-जालंधर 4- 4, संगरूर से 3, फतेहगढ़ -मोगा से 2- 2, गुरदासपुर ,मानसा ,बठिंडा और पठानकोट से क्रमश एक -एक शामिल हैं। इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या 1178 हो गई है।पंजाब स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज कोरोना के 1293 नए मामले आये और 788 मरीज़ ठीक हुए है। अब राज्य में 14254 मामले सक्रिय हैं जिसमें से 499 मरीज़ ऑक्सीजन और 55 वेंटीलेटर पर हैं ।
No comments:
Post a Comment