Saturday, July 3

चंबा के तीसा में बस सड़क पर उलटी ,6 घायल

  चंबा.  03 जुलाई (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के चंबा के तीसा-चरड़ा मार्ग पर एक आज एक निजी बस के अनियंत्रित होकर पलटने से छह लोग घायल हो गए। 


 
घायलों को तीसा के  सिविल अस्पताल  में भर्ती कराया गया है  । प्राप्त जानकारी  के अनुसार ये हादसा उस समय हुआ जब बस चरढ़ा से भंजराड़ू जा रही थी और रास्ते में मझोगा के पास   बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई।     


No comments:

Post a Comment