Saturday, July 3

एन्क्लेव काॅलानी में 40 लाख रुपये की पेयजल योजना का शिलान्यास

ऊना, 03 जुलाई (3आईन्यूज) छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज नगर परिषद मैहतपुर-बसदेहड़ा के वार्ड नंबर 1 स्थित फ्रेड्स एन्क्लेव काॅलानी में 40 लाख रुपये की लागत से बनने वाली पेयजल योजना का शिलान्यास किया।

श्री सत्ती ने बताया कि इस पेयजल योजना के बनने से लगभग एक हजार लोगों को लाभ मिलेगा। इसके लिए  रमा देवी व अशोक कुमार द्वारा 5 मरले भूमि दान दी है। उन्होंने  बताया कि आधारभूत संरचनात्मक ढांचों और जन सुविधाओं को मजबूत करना ही प्रदेश सरकार का मुख्य ध्येय है।  

   उन्होंने कहा कि कोरोना की दो लहरें हम अभी तक देख चुके हैं और विशेषज्ञ तीसरी लहर की चेतावनी दे रहे हैं। ऐसे में यदि सभी निर्धारित हिदायतों की सख्ती से अनुपालना की जाए तो तीसरी लहर से बचा जा सकता है। मास्क का प्रयोग करें, सामाजिक दूरी के मानकों को निभाएं और साफ-सफाई का विशेष ध्यान दें।
इस अवसर पर भाजपा मंडलाध्यक्ष हरपाल सिंह गिल, नगर परिषद मैहतपुर-बसदेहड़ा की अध्यक्षा अंजु बाला व उपाध्यक्ष अजय सोनी, जल शक्ति विभाग के एक्सईएन नरेश धीमान, विपन राणा, रीतिका भारद्वाज, भीष्म जोशी, सोमनाथ व बनवारी, इंडिस्ट्रीयल एसोशियेशन के प्रधान अनिल स्पाटिया, व हरमेश प्रभाकर सहित अन्य उपस्थित रहे।

 

No comments:

Post a Comment