Tuesday, August 25

हिमाचल जीप सतलुज में गिरी

आईटीबीपी की जीप सतलुज में गिरी,2, जवान लापता
किन्नौर ,25 अगस्त (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिला के स्पीलो में आज सुबह  भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की जीप के सतलुज नदी में गिरने से दो जवान लापता हो गए।पुलिस अधीक्षक एस आर राणा ने की हादसे की पुष्टि की है। हादसे में  काँगड़ा के जवान प्रदीप कुमार (29) और अरुणाचल प्रदेश के जवान नीमा ढोंढुप लापता हुए हैं । पुलिस  गोताखोरों के मदद से जवानों की तलाश के लिए प्रयास कर रही है । 

No comments:

Post a Comment