Friday, August 28

पंजाब कोरोना मौत

पंजाब में आज कोरोना से 51 मरीजों ने तोडा दम
चंडीगढ़,28अगस्त (3आईन्यूज़ )पंजाब में आज कोरोना से संक्रमित 51 लोगों की मौत हो गई ,जिसमें अमृतसर में 12, लुधियाना -11, जालंधर -पटियाला 5-5, फाजिल्का 2, फतेहगढ़ 2, गुरदासपुर 2, संगरूर 2, तरनतारन -2, मानसा -2,  कपूरथला -1, मोहाली -1, एसबीएस
नगर -1, बरनाला - 1, बठिंडा -1, होशियारपुर में एक  शामिल हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1307 हो गई है ।   पंजाब स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज कोरोना के 1555 नए मामले आये और 2036 मरीज ठीक हुए हैं।  अब राज्य में 15063 मामले सक्रिय हैं ,जिसमें 491 मरीज़ ऑक्सीजन 

No comments:

Post a Comment