Thursday, August 27
हिमाचल हमीरपुर कोरोना मामले
हमीरपुर में देर रात 18 लोग कोरोना संक्रमित
हमीरपुर, 27अगस्त(3आईन्यूज़) हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला में बुधवार देर रात 18 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि संक्रमित लोगों में अरुणाचल प्रदेश से लौटा गांव घोड़लंबर का व्यक्ति (42) , बद्दी सेलौटा गांव कक्कड़ का व्यक्ति(44 ) और अयोध्या से लौटे गांव बेला में एक युवक( 25 ) तथा दूसरा (20 ), पटियाला से लौटी गांव हटली की युवती(24 ), असम से लौटा गांव भारीं डाकघर रोपा का व्यक्ति(48 ), अमृतसर लौटा भोरंज के गांव लझयानी का बुजर्ग (61 ) और जम्मू-कश्मीर से लौटा भरेड़ी क्षेत्र के गांव कोट का व्यक्ति (42 ) संक्रमित पाए गए।संक्रमित व्यक्ति के प्राथमिक संपर्क के कारण वार्ड नंबर 8 हमीरपुर के बुजुर्ग (65,), बड़सर के गांव घोड़ी के साढे तीन वर्षीय बच्चे, काले अंब के व्यक्ति(61), गांव मैड़ के तीन किशोर बच्चों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।इनके अलावा मेडिकल कालेज अस्पताल में दाखिल चार महिलाओं के नमूने भी प्राथमिक संपर्क के कारण सकारात्मक पाए गए हैं। इनमें हमीरपुर के गांव सिद्धपुर की महिला (37) , गांव कावयटी की (25), गांव बलोखर की (27) और मंडी के गांव देवगांव की 23 वर्षीय महिला शामिल है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment