धर्मशाला,24अगस्त(3आईन्यूज़) हिमाचल प्रदेश अध्यापक पात्रता परीक्षा (टैट)2020 कल 25 अगस्त से आयोजित होंगी ।
हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि बोर्ड ने टैट के 8 विषयों की परीक्षा के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार 25 अगस्त जेबीटी और शास्त्री , 26 अगस्त टीजीटी नॉन मेडिकल और लेंगुएज टीचर , 27 अगस्त टीजीटी आर्टस और मेडिकल, और 28 अगस्त पंजाबी व उर्दू की परीक्षा आयोजित की जाएंगी। इसके लिए अभ्यार्थी बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर अपना एप्लीकेशन नम्बर व जन्मतिथि डालकर अपना एडमिट कार्ड डाऊनलोड कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के चलते बोर्ड ने 150 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के मद्देनजर परीक्षा संचालन में विभिन्न सुरक्षा मापदंड को अपनाया जाएगा।
No comments:
Post a Comment