काँगड़ा में कोरोना से महिला की मौत
1352 मामले सक्रिय
शिमला, 26 अगस्त (3आईन्यूज़) हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना से कांगडा में (फरेड की एक महिला(45) की मौत हो गई ।
अतिरिक्त मुख्य स्वास्थ्य सचिव आर डी धीमान ने इसकी पुष्टि की है। वहीँ पिछले कल नालागढ़ में भी एक बुजुर्ग ने दम तोड़ा था ।इसके साथ ही मरने वालों की संख्या 29 हो गयी है ,जिसमें मंडी में 7,काँगड़ा -सोलन 6-6, हमीरपुर 4,चम्बा 3, शिमला 2,और सिरमौर में एक शामिल हैं।
हिमाचल स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज दोपहर तक राज्य में कोरोना के 1352 मामले सक्रिय हैं । प्रदेश में 5206 कोरोना संक्रमित पाए गए ,जिसमें से 3771 ठीक हो चुके हैं,जबकि 52 लोग इलाज के लिए प्रदेश के बाहर जा चुके हैं ।
Wednesday, August 26
हिमाचल कोरोना मौत
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment