ऊना ,17 सितंबर(3आईन्यूज़ )हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम की बस में 11 सितंबर को ऊना से दौलतपुर वाया ईसपुर सांय पांच बजे चलने बस में जिन यात्रियों ने सफर किया है ,अगर किसी में फ्लू जैसे कोई लक्षण हैं, तो तुरंत पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह गगरेट में जाकर अपना कोविड टेस्ट करा लें।
गगरेट के उप प्रभागीय न्यायाधीश विनय मोदी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इस रूट पर चलने बस में यात्रा कर रहे एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इसलिए एहतियात के तौर पर जिन लोगों ने उस दिन बस में यात्रा की है ,और किसी में अगर कोई लक्षण है तो वह कोरोना टेस्ट करा लें ।
No comments:
Post a Comment