चंडीगढ़, 16 सितम्बर(3आईन्यूज़) हरियाणा में आज कोरोना से संक्रमित 19 मरीज़ों ने दम तोड़ दिया ,जिसमें करनाल से 5 , पचकूला , फरीदाबाद,यमुनानगर ,गुरुग्राम और फरीदाबाद से क्रमश 2 -2,अम्बाला ,महेंद्रगढ़ ,भिवानी और कैथल से क्रमश एक -एक शामिल हैं । इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1045 हो गयी है ।
हरियाणा स्वास्थ्य विभाग से जारी बुलिटिन के अनुसार आज राज्य में कोरोना से संक्रमित 2694 नए मामले आये और 1771 मरीज़ ठीक भी हुए हैं और 21334 मामले सक्रिय हैं , जिसमें से 300 मरीज़ ऑक्सीजन और 63वेंटीलेटर पर हैं । राज्य में आज फरीदाबाद से 292 नए मामले आये [228] मरीज़ ठीक हए , गुरुग्राम से 421 नए [204] ठीक , सोनीपत से 169 नए [157] , रेवाड़ी से 62 नए [34], अम्बाला से 192 नए[144 ],रोहतक से 178 नए [212] , पानीपत से 133 नए [25] ,करनाल से 197 नए [20], हिसार से 129 नए [141] ,पलवल से 32 नए [21], पंचकूला से 110 नए [207] ,महिन्दरगढ़ से 47 नए [71], झज्जर से 52 नए [59] ,भिवानी से 78 नए [45], कुरुक्षेत्र से 234 नए [49] , नूह से 10 नए[7], सिरसा से 141 नए[25] , यमुनानगर से 99 नए [73] , फतेहाबाद से 35 नए [12] , कैथल से 36 नए [31] , जींद से 47और चरखीदादरी में 6 मरीज़ ठीक हुए हैं ।
No comments:
Post a Comment