चंडीगढ़, 12सितंबर(3आईन्यूज ) हरियाणा में आज कोरोना से संक्रमित 24 मरीजों ने दम तोड़ दिया जिसमें करनाल में 5, अंबाला -फरीदाबाद में 3-3, यमुनानगर -सिरसा, हिसार और गुरूग्राम में क्रमशः 2-2, कैथल, फतेहाबाद, कुरूक्षेत्र ,पंचकूला और रोहतक में क्रमशः एक -एक शामिल हैं।इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या 956 हो गई है।
No comments:
Post a Comment