Saturday, September 12

हरियाणा में कोरोना के 24 मरीजों ने तोड़ा दम, 2783 नए मामले, 2188 मरीज ठीक हुये

चंडीगढ़, 12सितंबर(3आईन्यूज ) हरियाणा में आज कोरोना से संक्रमित 24 मरीजों ने दम तोड़ दिया जिसमें करनाल में 5, अंबाला -फरीदाबाद में 3-3, यमुनानगर -सिरसा, हिसार और गुरूग्राम में क्रमशः 2-2, कैथल, फतेहाबाद, कुरूक्षेत्र ,पंचकूला और रोहतक में क्रमशः एक -एक शामिल हैं।इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या 956 हो गई है।
 हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज कोरोना से संक्रमित 2783 नये मामले आये हैं और 2188 मरीज ठीक हुये हैं जबकि 19446 मामले सक्रिय हैं जिसमें 280 मरीज आक्सीजन और 42 वेंटिलेटर पर हैं।

No comments:

Post a Comment