चंडीगढ़ 29 सितम्बर(3आईन्यूज़ ) हरियाणा में आज कोरोना से संक्रमित 25 लोगों की मौत हो गयी ,जिसमें यमुनानगर ,हिसार और रोहतक से क्रमश 3 -3 , सिरसा, कुरुक्षेत्र ,भिवानी , पानीपत से क्रमश से 2 -2 , फरीदाबाद ,गुरुग्राम ,रिवारी , अम्बाला ,पलवल ,नूह ,फतेहबाद और पंचकुला से क्रमश एक -एक शामिल हैं ।
हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज कोरोना से संक्रमित 1562 नए मामले आये हैं ,2403 ठीक हुए और 14804सक्रिय मामले है । प्रदेश में अब तक 126974 कोरोना संक्रमित पाए गए ,जिसमें से 110814 ठीक हुए अबकी 1356 लोगों की मौत हुयी है । राज्य के अस्पतालों में 293 मरीज़ ऑक्सीजन और 49 वेंटीलेटर पर हैं ।
No comments:
Post a Comment