Friday, September 11

हरियाणा में कल कोरोना के 25 मरीज़ों ने तोडा दम

चंडीगढ़ ,11 सितम्बर (3आईन्यूज़ ) हरियाणा में कल कोरोना से संक्रमित 25 मरीज़ों ने दम तोड़ दिया जिसमें करनाल में 4 ,अम्बाला ,पानीपत ,कुरुक्षेत्र से क्रमश 3-3 ,फतेहाबाद ,सिरसा ,रोहतक में 2 -2 ,फरीदाबाद ,रेवाड़ी ,भिवानी ,नूह ,यमुनानगर ,और जींद से क्रमश एक -एक शामिल हैं।   इसके साथ ही कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या 907 हो गयी है। हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के बुलेटन के अनुसार राज्य में कल कोरोना से संक्रमित 2591 नए मामले आये और 1562  मरीज़ ठीक हुए हैं और सक्रिय मामले 18332  हैं । 

No comments:

Post a Comment