हमीरपुर 03 सितंबर(3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में एनआईटी परिसर में कोविड देखभाल केंद्र में उपचाराधीन तीन लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि भोरंज के गांव जिजवीं का युवक( 28) खरवाड़ के गांव सेउ एक व्यक्ति (31) और जंदड़ू के गांव थान टिक्कर का युवक (28) स्वस्थ हुए हैं।

गौरतलब है कि हमीरपुर में 598 कोरोना संक्रमित पाए गए जिसमें से 454 मरीज ठीक हुये और 139 मामले सक्रिय हैं जबकि 5 लोगों की मौत हुई है।
No comments:
Post a Comment