हमीरपुर 10 सितंबर(3 आईन्यूज़) बाल विकास परियोजना टौणी देवी के अंतर्गत विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में खाली पड़े आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पदों के लिए साक्षात्कार 30 सितंबर को टौणी देवी स्थित बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय में होंगे।
बाल विकास परियोजना अधिकारी कल्याण चंद ठाकुर ने बताया कि ग्राम पंचायत टपरे के आंगनबाड़ी केंद्र टपरे और ग्राम पंचायत डाडू के आंगनबाड़ी केेंद्र दयोग में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का एक-एक पद भरा जाएगा। ग्राम पंचायत जंदड़ू के आंगनबाड़ी केंद्र जंदड़ू, ग्राम पंचायत पंजोत के आंगनबाड़ी केंद्र छौं, ग्राम पंचायत बराड़ा के आंगनबाड़ी केंद्र बराड़ा-1, ग्राम पंचायत नाडसीं के आंगनबाड़ी केंद्र ककडिय़ार और ग्राम पंचायत सराहकड़ के आंगनबाड़ी केंद्र भरेटा, आंगनबाड़ी केंद्र सराहकड़, ग्राम पंचायत चंबोह के आंगनबाड़ी केंद्र चुहाग और ग्राम पंचायत दिम्मी के आंगनबाड़ी केंद्र भदरू में सहायिका का एक-एक पद भरा जाएगा।
No comments:
Post a Comment