शिमला , 05, सितम्बर (3आई न्यूज़) हिमाचल प्रदेश में 24 घंटों के दौरान कोरोना से संक्रमित चार मरीजों ने दम तोड़ दिया ।आज ऊना जिले में अंब के व्यक्ति (64) की मौत हो गई। मुख्य चिक्तिसा अधिकारी डॉ. रमण कुमार शर्मा ने इसकी पुष्टि की है।
इससे पहले सिरमौर में एक बुजर्ग महिला 70 , पालमपुर में एक महिला (53) और मंडी नेरचैक अस्पताल में बीती देर रात एक बुजुर्ग ( 73 ) की मौत हुयी है । इसके साथ ही प्रदेश में 51, कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है , जिसमें सोलन से 13, काँगड़ा से 10, मंडी से 8, हमीरपुर 5, ऊना-शिमला -चम्बा से 4-4, सिरमौर में 3 शामिल हैं।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार आज दोपहर तक 1822 कोरोना मामले सक्रिय हैं, जिसमें सोलन में 339, सिरमौर में 348, कांगड़ा 319, ऊना 184, बिलासपुर 130, हमीरपुर 145, शिमला 109, चम्बा में 111, कुल्लू में 47, किन्नौर में 32, मंडी 57, और लाहुल -स्पीति में एक शामिल हैं। प्रदेश में अब तक 6852 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें से 4932 ठीक हुए,45 लोग प्रदेश के बाहर गए हैं ।
इससे पहले सिरमौर में एक बुजर्ग महिला 70 , पालमपुर में एक महिला (53) और मंडी नेरचैक अस्पताल में बीती देर रात एक बुजुर्ग ( 73 ) की मौत हुयी है । इसके साथ ही प्रदेश में 51, कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है , जिसमें सोलन से 13, काँगड़ा से 10, मंडी से 8, हमीरपुर 5, ऊना-शिमला -चम्बा से 4-4, सिरमौर में 3 शामिल हैं।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार आज दोपहर तक 1822 कोरोना मामले सक्रिय हैं, जिसमें सोलन में 339, सिरमौर में 348, कांगड़ा 319, ऊना 184, बिलासपुर 130, हमीरपुर 145, शिमला 109, चम्बा में 111, कुल्लू में 47, किन्नौर में 32, मंडी 57, और लाहुल -स्पीति में एक शामिल हैं। प्रदेश में अब तक 6852 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें से 4932 ठीक हुए,45 लोग प्रदेश के बाहर गए हैं ।
No comments:
Post a Comment