Monday, September 21

हिमाचल में कोरोना के 45 नए मामले ,119 मरीज़ ठीक हुए ,4366 सक्रिय

शिमला ,21सितंबर(3आईन्यूज़) हिमाचल प्रदेश में आज दोपहर तक कोरोना से संक्रमित 45 नए मामले आये ,और 119  मरीज़ ठीक हुए हैं ,जिसमें काँगड़ा से 20नए मामले आये और 27 मरीज़ ठीक हुए ,ऊना -सोलन से 6 -6 नए मामले आये , शिमला -चम्बा से एक -एक नया मामला ,मंडी से 6 नए मामले मामले आये 82  ठीक और बिलासपुर से 5 नए मामले आये और 7 मरीज़ ठीक ,और कुल्लू से तीन मरीज़ ठीक हुए। अब प्रदेश 4366 कोरोना मामले सक्रिय हैं।

 प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के दोपहर बुलेटिन के अनुसार राज्य में 12174 कोरोना संक्रमित पाए गए ,जिसमें से 7667 ठीक हुए हैं,जबकि 121 लोगों की मौत हो चुकी है । अब सोलन में सर्वाधिक 956 ,काँगड़ा 665, मंडी 743,ऊना 485, सिरमौर 398,शिमला 482 , बिलासपुर 216, चम्बा 76 , हमीरपुर 98 ,कुल्लू में 120, किन्नौर 38 और लाहुल -स्पीति में 89 मामले सक्रिय हैं ।  प्रदेश में अब तक इस महामारी काँगड़ा में 29,शिमला 22 , सोलन 22 ,मंडी में 15 , ऊना 10 ,सिरमौर 7 ,हमीरपुर 5 ,चम्बा 7 , कुल्लू में 3और बिलासपुर में एक संक्रमित की मौत हुयी है ।  

No comments:

Post a Comment