Monday, September 14

मंडी में 6 से 14 अक्तूबर को होने वाली भारतीय थल सेना की भर्ती स्थगित

मंडी, 14सितंबर(3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश में मंडी के  पड्डुल मैदान में 6 से 14 अक्तूबर को होने वाली भारतीय थल सेना की भर्ती कोरोना मामलों में बढ़ोतरी के कारण स्थगित कर दी गई है।
  भर्ती निर्देशक कर्नल एम राजाराजन ने कहा कि कोरोना के कारण भर्ती के लिए केंद्र और राज्य सरकार से अनुमति नहीं मिली है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भर्ती जब होगी तो उसके लिए पुन: पंजीकरण कराने की जरूरत नहीं होगी।जिन अभ्यर्थियों ने 20 सितंबर तक पंजीकरण कराया होगा उन्हें ही भर्ती में शामिल होने का अवसर दिया जाएगा। इसके लिए joinindianarmy.nic.in पर 20 सितंबर तक पंजीकरण कर सकते  हैं। 
     गौरतलब है कि 2020-21 की भारतीय थल सेना की खुली भर्ती 06 से 14 अक्तूबर तक सैनिक सामान्य ड्यूटी, सैनिक लिपिक/ स्टोर कीपर तकनीकी, सैनिक तकनीकी, सैनिक तकनीकी (एविएशन), सैनिक तकनीकी (गोला बारूद परीक्षक) और सैनिक तकनीकी (नर्सिंग सहयोगी) पदों के लिए होनी थी।

No comments:

Post a Comment