चंडीगढ़, 13सितंबर (3आईन्यूज) पंजाब में आज कोरोना के 68 मरीजों ने दम तोड़ दिया जिसमें अमृतसर 11,पटियाला 10 , जालंधर - बठिंडा से 6 -6 , लुधियाना 5 , कपूरथला से 4 , मोहाली -होशियारपुर -फाजिल्का -पठानकोट-संगरूर से क्रमश 3 -3 , रोपड़ -मानसा -मोगा 2 -2 ,गुरदासपुर -बरनाला -एसबीएस नगर फरीदकोट और तरनतारन से क्रमश एक -एक शामिल हैं । इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2356 पहुंच गई है। पंजाब स्वास्थ्य विभाग विभाग के अनुसार आज राज्य में 2628 रिकार्ड नये मामले आये हैं और 2151 मरीज ठीक भी हुये हैं। अब राज्य में कोरोना के 19787 मामले सक्रिय हैं।
No comments:
Post a Comment