चंडीगढ़,03सितंबर(3आईन्यूज) पंजाब में आज कोरोना से संक्रमित 73 मरीजों ने दम तोड़ दिया और 1527 नए मामले आये हैं।
पंजाब स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कोरोना से 1690 लोगों की मौत हो चुकी है।अब तक 58515 संक्रमित पाए गए और 41271 ठीक हुए हैं। राज्य के अस्पतालों में 470 मरीज आक्सीजन और 68 वेंटिलेटर प्रणाली पर हैं।
No comments:
Post a Comment