Sunday, September 13

हिमाचल में आज कोरोना के 78 नए मामले ,सक्रिय मामले 3263

 शिमला ,13 सितम्बर (3आईन्यूज़ )हिमाचल प्रदेश में आज दोपहर कोरोना से संक्रमित सोलन में 46 सिरमौर में 24और मंडी में 8 नए मामले आये हैं और बिलासपुर ,कुल्लू ,मंडी से क्रमश 2- 2 मरीज़ ठीक हुए हैं। प्रदेश स्वास्थ्य विभाग से जारी दोपहर के बुलिटिन के अनुसार अब यहाँ कोरोना के 3263 मामले सक्रिय हैं।
  बिलासपुर में अब तक 496 कोरोना संक्रमित पाए गए जिसमें से 314 ठीक हुए [1] मौत हुए और {181} सक्रिय मामले हैं। इसी प्रकार चम्बा में 627 संक्रमित पाए गए 440 ठीक हुए [5] लोगों की मौत हुए और {178} सक्रिय है। हमीरपुर में 734 संक्रमित पाए गए 560 ठीक हुए [5]मरे {169} सक्रिय , काँगड़ा में 1433 मामले आये 849 ठीक हुए [13]मरे और {571} सक्रिय , किन्नौर में 121 मामले आये 77ठीक हुए {44} मामले सक्रिय हैं । कुल्लू में 383 मामले आये 265 ठीक हुए [1] मौत और {117} सक्रिय , लाहुल स्पीति में 19 मामले आये 8 ठीक हुए {11} सक्रिय , मंडी में 771 मामले आये 386 ठीक हुए [8]मरे और {377} सक्रिय , शिमला में 583 मामले आये 325 ठीक हुए [11] मरे और {240}सक्रिय , सिरमौर में 1219 मामले आये 905 ठीक हुए [5]मरे {309}सक्रिय , सोलन में 2118 मामले आये 1273 ठीक हुए [17]मरे {750} सक्रिय , और ऊना में 803 मामले आये 479 मरीज़ ठीक हुए [8]लोगों की मौत हुए और {316} मामले सक्रिय हैं ।  
  प्रदेश में अब तक 9307 संक्रमित मामले आये है ,जिसमें से 5953 ठीक हुए जबकि 74 लोगों की मौत हो चुकी है । 

No comments:

Post a Comment