Tuesday, September 22

शहीद अनिल चौहान की माता ने ठाकुर से भेंट की

 

   शिमला ,22सितंबर(3आईन्यूज़)हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से कांगड़ा जिला के चाम्बी गांव की निवासी राज कुमारी और भारतीय सेना के 13 ग्रेनेडियर के शहीद अनिल चौहान (23 ) की माता ने भेंट की ।              अनिल चौहान ने 5 सितम्बर, 2002 को असम में आतंकवादियों के खिलाफ आप्रेशन राइनो में सर्वोच्च बलिदान दिया था ।  शहीद चौहान को भारत के राष्ट्रपति द्वारा मरणोपरान्त 2004 में कीर्ति चक्र से सम्मानित किया था।
   शहीद की माता ने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि पूर्व सरकारों ने जिला कांगड़ा के स्थानीय राजकीय हाई स्कूल हालर का नाम शहीद के नाम पर रखने, इसके अतिरिक्त शहीद के नाम पर एक स्मारक बनाने का वायदा किया था, लेकिन आज तक कुछ भी नही हुआ है।
    श्री ठाकुर से शहीद की माता  को आश्वासन दिया कि  राज्य सरकार शहीदों को पूरा सम्मान और आदर देने के लिए प्रतिबद्ध है।  उन्होंने कहा कि वह शहीद चौहान के मामले को देखेंगे और शहीद के सम्मान के रूप में इस सम्बन्ध में उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि शहीदों के परिवारों से राज्य सरकार द्वारा किए गए वायदों को पूरा कर उन्हें सम्मान दिया जाए।

No comments:

Post a Comment